मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खेल मैदान को लेकर छात्रों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, प्राचार्य कक्ष के बाहर खेला क्रिकेट, देखें Video - इंदौर क्रिकेट मैदान के लिए छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Apr 21, 2022, 7:27 PM IST

इंदौर। शासकीय अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आज छात्रों ने खेल मैदान को लेकर एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया, जहां छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर क्रिकेट खेला. छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड को निजी क्रिकेट क्लब के दिए जाने के विरोध में था. छात्रों का कहना है कि उनके लिए खेल मैदान मौजूद नहीं है जो मैदान है उस पर निजी क्रिकेट क्लब द्वारा गतिविधियां संचालित कि जाती है और छात्रों को मैदान पर खेलने नहीं दिया जाता है इसी का विरोध छात्रों द्वारा किया जा रहा है. वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य के अनुसार महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर एक क्लब द्वारा क्रिकेट गतिविधियां संचालित की जाती है, यह गतिविधियां करीब 8 से 10 वर्षों से संचालित की जा रही है. तब तत्कालीन महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मौखिक रूप से गतिविधियां संचालित करने की बात कही गई थी वर्तमान में किसी भी तरह की लिखित अनुमति महाविद्यालय द्वारा प्रदान नहीं की गई है, वहीं छात्रों द्वारा जो मांग की जा रही है उस पर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. (indore students protest for cricket ground) (indore latest news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details