पार्टी करने निकले गुंडे और पुलिसकर्मी में हुआ जमकर बवाल! बीच सड़क पर भीडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इंदौर। आए दिन शहर में पुलिस और बदमाशों के बीच बहस, लड़ाई का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में एक और घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी और बदमाश के बीच जमकर बहस हो गई. द्वारकापुरी थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी शिवराम और क्षेत्र के ही एक गुंडे का देर रात सड़क पर बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बताया गया कि पुलिसकर्मी गुंडे के साथ पार्टी मनाने गए थे, इसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं, यह देखना होगा. तीन दिन पहले भी एरोड्रम थाने में एक पुलिसकर्मी के साथ एक आरोपी ने मारपीट की थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसका उसी इलाके में जुलुस निकाला था.