थाने में भिड़े पुलिसकर्मी, गाली गलौज और हाथापाई का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड - एसपी सस्पेंड इंदौर पुलिस
इंदौर। देपालपुर थाने में पदस्थ 2 पुलिसकर्मियों को एसपी भागवत सिंह विरद ने सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों देपालपुर थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी के बीच थाने के अंदर ही मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी एक दूसरे को न केवल गालियां देता हुआ नजर आ रहा था, बल्कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई. पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी ग्रामीण भगवत सिंह विरदे ने पुलिस जवान राजपाल गुर्जर और विजेंद्र अहिरवार को सस्पेंड कर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. indore police fight, sp suspend indore police, indore police marpeet