इंदौर में पर्यावरण सुधारने की मुहिम तेज, 100 दिन में विकसित होंगे 100 नए गार्डन
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब रहवासी क्षेत्रों में पर्यावरण सुधार के लिए गार्डन विकसित किए जा रहे हैं. पहले चरण में शहर के विभिन्न भागों में 100 नए गार्डन विकसित किए जा रहे हैं. इसे नगर निगम परिषद ने अपनी 100 दिनी कार्ययोजना में शामिल किया था. जिसे अब तेजी से अमल में लाया जा रहा है, दरअसल नगर निगम में निगम परिषद के गठन के साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने घोषणा की थी कि, शहर के उद्यानों को विकसित किया जाएगा. जिससे शहरी क्षेत्र में पर्यावरण सुधार के साथ विकसित गार्डन की सुविधा मुहैया हो सके. लिहाजा नगर निगम के उद्यान विभाग ने शहर में 100 गार्डन चिन्हित करने के साथ उनमें पौधरोपण एवं विकास कार्य शुरू किया गया है.