Indore Heavy Rain नाले में बहे दो बच्चों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी - इंदौर एक बच्चे की मौत
इन्दौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर बाग के नाले में तेज बहाव के कारण दो बच्चे शुक्रवार को बह गए थे. जिसमें से एक बच्चे की लाश करीब एक से दो किलोमीटर दूर मिली है. जबकि एक बच्चे की लाश को अभी भी पुलिस ढूंढ़ रही है. इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शंकर बाग कॉलोनी में देर शाम तेज बारिश के चलते दो सगे भाई यश और कृष कान्हा नदी में बह गए थे. वहीं एनडीआरएफ की टीम, नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कई घंटो के अथक प्रयास के बाद एक बच्चे का शव निकाला गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि छोटे भाई कृष की तलाश अभी भी जारी है.