Indore Fire: शॉर्ट सर्किट ने लील लीं सात जिंदगियां, वीडियो में देखें दो मंजिला आग के मंजर का LIVE VIDEO - इंदौर में सात लोग झुलसे
इंदौर। विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी में दो मंजिला मकान में शनिवार तड़के अचानक आग लग गई. आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें गोले की तरह बाहर आ रहीं थीं. (7 died in indore fire) (fire broke out in indore house)
Last Updated : May 7, 2022, 11:34 AM IST