टिम्बर मार्केट में मौजूद लकड़ी कारखाने में लगी आग, दमकल ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू - fire factory in Timber Market
इंदौर। शहर में आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद टिंबर मार्केट के एक लकड़ी कारखाने में भीषण आगजनी की घटना सामने आई है. आग की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. टिंबर मार्केट में एक के बाद एक लकड़ी पीठों में आग की घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक लकड़ी पीठे में आग लगी. उसके बाद पास में ही मौजूद अन्य लकड़ी पीठों तक भी आग पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. सूचना पर दमकल विभाग की टीम 6 पानी के टैंकरों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई. इस पूरी घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, संभावना जताई जा रही है कि लकड़ी पीठों में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.