Indore Chori CCTV: इंदौर में चड्डी बनियान गिरोह का आतंक, बंद पड़े घर को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुए चोर
इंदौर। बारिश की शुरुआत होते ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों में इजाफा होना शुरू हो गया है. इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में चड्डी बनियान गिरोह ने एक घर को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चड्डी बनियान पहने बदमाश जिनके हाथों में हथियार भी थे, घर में रखे 80 हजार रुपये नगद एवं सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए. हीरा नगर थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि, 'घटना तिरुमाला में रहने वाले अमित तिवारी के घर पर हुई है, वह एक निजी बैंक में मैनेजर हैं. उनकी पत्नी पिछले 1 सप्ताह से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. वह बजरंग नगर में अपने दूसरे घर पर रुक गए थे. तिरुमाला प्राइड में उनके मकान पर ताला लगा हुआ था, पड़ोसी ने उन्हें घर के दरवाजे के ताले टूटने होने की खबर दी. इसके बाद वह घर पहुंचे तो देखा कि, घर का सारा सामान बिखरा हुआ है'. फरियादी ने पुलिस को बताया कि, घर में रखी सोने-चांदी के जेवरात सहित 80 हजार रुपये गायब थे. पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी फुटेज जब खंगाले गए, तो उसमें चार बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए और सीसीटीवी में वह चड्डी बनियान पहने नजर आ रहे हैं. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है.