Indore Central Jail: पितृ पक्ष में कैदियों ने जेल में किया तर्पण, उज्जैन से बुलवाए गए पंडित
इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने पितृ पक्ष में पूर्वजों को याद करते हुए उनका श्रृाद्ध, तर्पण किया. जिसमें तकरीबन 300 बंदियों ने भाग लिया. कैदियों के तर्पण की व्यवस्था जेल प्रबंधक अलका सोनकर ने की. उज्जैन से आए पंडितों ने मंत्रोच्चार और पूजन के साथ इस कार्यक्रम को करवाया. इस तर्पण कार्यक्रम में कुछ महिला बंदी भी शामिल हुई. जेल प्रबंधक के अनुसार कैदियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. Indore Central Jail, Indore Central Jail Prisoners, Central Jail Prisoners performed tarpan