मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Agriculture College इंदौर में जमीन अधिग्रहण को लेकर छात्रों का अनूठा विरोध, भैंस के आगे बजाई बीन

By

Published : Sep 1, 2022, 7:10 PM IST

इंदौर। कृषि महाविद्यालय और कृषि अनुसंधान केंद्र की जमीन के अधिग्रहण की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. अधिग्रहण की कवायद का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्णय के विरोध में छात्र लगातार अलग-अलग माध्यमों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. गुरूवार के दिन कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने परिसर के बाहर भैंस के आगे बीन बजा कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने भैंस के बच्चे पर नेताओं के साथ, कलेक्टर मनीष सिंह और कृषि मंत्री का फोटो लगाकर उसके आगे बीन बजाया छात्रों का कहना है कि जिस तरह कहावत है कि भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसी तरह छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का भी प्रदेश सरकार और प्रशासन पर फर्क नहीं पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details