CCTV में कैद हुई वन स्टॉप सेंटर में युवती के साथ मारपीट, कलेक्टर ने दिए प्रशासक की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश - रीवा के वन स्टॉप सेंटर में मारपीट
रीवा के चिरहुला क्षेत्र में बने वन स्टॉप सेंटर में मनोज शुक्ला द्वारा एक युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. कलेक्टर इलैया राजा टी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए प्रशासक मनोज शुक्ला की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं, वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रतिभा पांडे ने बताया कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है. महिला को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थी. हालांकि इस मामले में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने उचित कार्रवाई की बात कही है.