लॉकडाउन में व्यापारी ने खुद के बाल काटने का लिए अपनाया ये अनोखा तरीका - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा। लॉकडॉउन के दौरान अगर आपके सिर के बाल अधिक बढ़ गए हैं और आपको परेशानी हो रही है, तो ये परेशानी आप खुद दूर कर सकते हैं. दरअसल छिंदवाड़ा के एक व्यापारी ने देसी तरीके से बाल काटने की तकनीक खोजी है. नरेंद्र साहू ने कंघी और ब्लेड की सहायता से खुद के बाल काटने की तरकीब अपनाई है, जिससे वे खुद के बाल आसानी से काट सकते हैं.