लापरवाही की हद: बाइक को कंधे पर उठाकर पार किया उफनता नाला, वीडियो हुआ वायरल - वीडियो हुआ वायरल
आगर-मालवा के चोमा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में कुछ लोग बाइक को कंधे पर उठाकर उफनता नाला पार करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आगर-मालवा और शाजापुर जिले की सीमा से लगे चोमा गांव के नाले का बताया जा रहा है. लोग बता रहे हैं कि पुल नहीं होने के अभाव में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वीडियो ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक को इस बार ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.