होशंगाबाद में देर रात तक जारी रहा दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला - नवरात्रि
होशंगाबाद में नवरात्रि के दूसरे दिन भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक जारी रहा. प्रशासन के दबाव में दुर्गा प्रतिमा समितियों ने सभी प्रतिमाओं को गुरुवार सुबह तक नर्मदा नदी में विसर्जित कर दिया. दरअसल, प्रशासन ने भोपाल की घटना को देखते हुए सभी पंडालों और दुर्गा समितियों को हर हाल में एक दिन के अंदर ही सभी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित करने की हिदायत दी थी.