इमरती देवी और कांग्रेस विधायक के बीच नोंकझोंक, पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल - ग्वालियर इमरती देवी और सुरेश राजे के बीच बहस
ग्वालियर। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी और डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे के बीच पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर तीखी बहस होने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी और कांग्रेस विधायक सुरेश राजे की आपस में नोकझोंक दिखाई दे रही है. दोनों में पार्षद खरीदने बेचने को लेकर जमकर बहस हो रही है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर पार्षद खरीदने का बेचने का आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान डबरा विधायक सुरेश राजे यह कहते भी नजर आए कि अभी उनको खरीदने वाला कोई पैदा नही हुआ है. इमरती पर तंज कसते हुए राजे ने कहा कि खुद बिक जाने वाले मुझसे क्या बात करेंगे. हालांकि इस वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.