क्या हुआ जब तेज रफ्तार घोड़ा अचानक समा गया नाले में? मचा हड़कंप - horse fell into drainage jabalpur
जबलपुर। तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भर रहा घोड़े के साथ अचानक ऐसी घटना घटी की लोग सकते में आ गए. घोड़े की जान पर बन आई. इतनी ही नहीं उसका मालिक भी जान की खैर मांगते बचाने की गुहार लगाता रहा. दरअसल जबलपुर में एक घोड़े का मालिक रहीम शादी समारोह से वापस लौट रहा था. नोदरा ब्रिज के पास रास्ते में खुला नाला था. अचानक नाला सामने दिखने के बाद जब तक घोड़े की सवारी कर रहे रहीम को कुछ समझ आता वो सीधे नाले में जा घुसा. देखते ही देखते घोड़ा और उसका मालिक गहरे नाले में घुसते चले गए. गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई वहां पर कुछ लोग थे. लोगों ने ओमती थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जेसीबी लगाकर घोड़ा और उसके मालिक को रेस्क्यू किया. घोड़ा और उसके मालिक दोनों की जान बच गई. (Speeding horse fell in drain) (Jabalpur police Horse Rescue ) (nallah horse accident viral video)