होली को लेकर गुलजार हुए बाजार, बच्चों को खूब भा रही पिचकारियां - Tikamgarh News
टीकमगढ़। जिले में रंगों के पर्व होली को लेकर बाजार गुलजार बने हुए हैं और रंग बिरंगे रंगों और पिचकारियों से बाजार की छटा निराली दिखाई दे रही है. बाजार में रंग बिरंगी गुलाल और रंग से बाजार में रौनक के साथ-साथ महक फैल रही है. जिससे बाजार काफी सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रहे हैं.