Vidisha Water Crisis: 15 साल के BJP के शासम के बाद भी बूंद-बूंद को मोहताज रहवासी, फिर पानी का मुद्दा लेकर नेता चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी
विदिशा। पिछले 15 साल से नगरपालिका पर भाजपा का राज रहा, इसके बावजूद शहर के आधे इलाके प्यासे हैं. शहर में 100 से ज्यादा जगहों पर टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई करने की बात थी, लेकिन रोजाना 50 जगहों पर ही पानी के टैंकर पहुंच रहे हैं. इस बार फिर भाजपा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने वार्डों में प्राइवेट स्तर पर टैकरों से पानी पहुंचाने की कवायद में जुटे हुए हैं, और एक बार फिर सड़क, पानी और सफाई का मुद्दा लेकर नेता चुनावी मैदान में उतरे हैं. अब जनता का यह सवाल है कि 15 साल में वार्डों तक भाजपा की नगरपालिका परिषद पानी क्यों नहीं पहुंचा पाई. (Vidisha Water Crisis)