स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ, सीटी स्कैन मशीन का भी किया निरीक्षण
सीहोर। आष्टा में शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने सिविल अस्पताल में यूनिसेफ के ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया. इस प्लांट के चालू हो जाने से शिशु वार्ड और प्रसूति वार्ड के 40 बिस्तरों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी. यह ऑक्सीजन प्लांट यूनिसेफ के सहयोग से लगाया गया है और इसकी क्षमता 150 एलएमपी है. इस मौके पर मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा सिविल अस्पताल में पहले से ही एक ऑक्सीजन प्लांट है, अब यूनिसेफ ने एक और ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करवाया. मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि हम प्रदेश में 20 से 25 किलोमीटर के क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक भी शुरू करने जा रहे हैं. इससे नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा. इस मौके पर उन्होंने सीटी स्कैन मशीन का भी निरीक्षण किया. (prabhu ram chaudhary inaugurated oxygen plant in sehore)