इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की नर्सेज भी हड़ताल पर उतरी, पीसी सेठी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
इंदौर। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही नर्सों का आंदोलन अब तेज हो गया है. नर्सो के आंदोलन को अब स्वास्थ्य विभाग की नर्सों का भी समर्थन मिल गया है. इंदौर में पीसी सेठी अस्पताल में हड़ताल कर रही नर्सों ने जमकर नारेबाजी की. हड़ताल कर रही नर्सों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. नर्सों का आरोप है कि नर्सें लंबे समय से हड़ताल कर रही है लेकिन सरकार बात करने के लिए आगे नहीं आ रही है. नर्सों की हड़ताल से अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.