Har Ghar Tiranga Abhiyan इंदौर में पुलिस ने निकाली निकाली तिंरगा यात्रा, कमिश्नर भी हुए शामिल लोगों को किया जागरूक - स्वतंत्रता दिवस 2022
इंदौर। आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस को लेकर इंदौर में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार सुबह इंदौर के राजवाड़ा से पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस डिपार्टमेंट की तिरंगा यात्रा निकाल कर की. इसमें पुलिस की सभी यूनिट्स, स्टाफ, नगर सुरक्षा समिति, सामाजिक संगठन, एनजीओ समेत आमजन भी शामिल हुए. पुलिस की यह तिरंगा यात्रा राजवाड़ा से होते हुए गुरुद्वारा वीर सावरकर मार्केट से राजवाड़ा पहुंचकर समाप्त हुई. इस मौके पर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, तिरंगा हमारे राष्ट्रीय सम्मान और गौरव का प्रतीक है. तिरंगे के सम्मान में आज हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह अभियान लगातार चार दिनों तक चलता रहेगा. Indore Tiranga Rally, Har Ghar Tiranga Abhiyan, Azadi Ka Amrit Mahotsav, Independence Day 2022, Indore Police Tiranga Yatra