VIDEO: बैतूल में छाया भगवा रंग पर, हनुमान जयंती पर बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, हनुमान जी की वेशभूषा में जमकर झूमें लोग - Preeti Vardhan Chaturvedi Bajrang dal
बैतूल। घोड़ाडोंगरी में हनुमान जयंती पर बजरंग दल ने हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान नगर में हनुमान जी की झांकी (Hanuman Ji Tableau) आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में हनुमान जी की वेशभूषा में लोग सड़क पर उतरे. लोग ये भगवा रंग सहित अन्य गानों पर जमकर झूमें. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) बजरंग दल (Bajrang dal Ghoradongri Betul) के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी (Preeti Vardhan Chaturvedi) ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव (Hanumaan janmotsav shobha yatra ghoradongri betul) पर यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई थी. शोभायात्रा का यह पहला मौका था. जब नगर में चल समारोह के जरिए भगवान के हाथ से नगर वासियों को प्रसाद प्राप्त करने का अवसर मिला. (Hanumaan jaynti 2022) (Hanuman Jayanti shobhayatra in Betul)