Gwalior Shoes Factory Fire: जूतों की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अंदेशा - ग्वालियर में जूते की फैक्ट्री में लगी आग
ग्वालियर। हजीरा, बिरला नगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. जूतों की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित नगर निगम का अमला मौके पर पहुंच गया. साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा तानसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे. घटना के समय दो दर्जन से ज्यादा व्यक्ति फैक्ट्री में मौजूद थे, लेकिन समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया गया. Gwalior Shoes Factory Fire, Gwalior Fire Broke Out in Shoes Factory