मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Road Accident: टैंकर से भिड़ी तेज रफ्तार कार, 2 की मौके पर ही मौत, 5 घायल - Gwalior today road accident

By

Published : Jul 7, 2022, 10:59 PM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा रोड पर टेकनपुर के नजदीक गुरुवार को हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं. इनमें एक की हालत गंभीर है. घायलों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है. कार में सवार लोग भितरवार के करियावटी गांव में अपने देवी देवताओं की पूजा करने के लिए जा रहे थे. (Gwalior Road Accident) जैसे ही कार टेकनपुर इलाके में पहुंची, आगे जा रहा कंटेनर अचानक रुक गया. इस दौरान कार चालक संभल नहीं पाया और कार सीधे कंटेनर में जा भिड़ी. कार चालक बल्लू और उनके साढूभाई की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने किसी तरह कार में फंसे लोगों को निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एंबुलेंस भेज कर मृतक और घायलों को ग्वालियर भेजा है. फिलहाल हादसे के बाद से कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details