मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Police Vasooli: एंट्री पॉइंट पर वसूली कर रहे दो कांस्टेबल सस्पेंड, सीएसपी ने रंगे हाथों वसूली करते पकड़ा, वीडियो भी बनाया - CSP caught red handed constables

By

Published : Aug 4, 2022, 7:48 PM IST

ग्वालियर शहर के एंट्री प्वाइंट बेला की बावड़ी पर भारी वाहनों से वसूली कर रहे दो कांस्टेबल और उनके एक सहयोगी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसएसपी अमित सांघी ने दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि थाटीपुर के रहने वाले वैभव चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए झांसी रोड पुलिस को निर्देश दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से विक्की फैक्ट्री चौराहे पर अवैध वसूली की शिकायतें एसएसपी को मिल रही थीं, इसके बाद एसएसपी सांघी ने सीएसपी को मामले की पड़ताल के निर्देश दिए थे. सीएसपी प्रमोद शाक्य बीती रात अपने स्टाफ के साथ बेला की बावड़ी चौराहे पर पहुंचे, वहां कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह तोमर एवं संग्राम सिंह खुलेआम वाहनों से वसूली कर रहे थे. सहायक के रूप में वैभव चौबे नामक युवक भी इस वसूली में सहयोग कर रहा था. सीएसपी के स्टाफ ने पहले सभी का फोटो और वीडियो अपने मोबाइल से बनाया, इसके बाद उन्होंने कॉन्स्टेबल से पूछताछ शुरू की. सीएसपी को सामने पाते ही दोनों कॉन्स्टेबल सकपका गए और इधर-उधर की बातें करने लगे. सीएसपी ने जब वसूली के बारे में उनसे पूछताछ शुरू की, तो वे कोई जवाब नहीं दे सके. सीएसपी ने मामले को एसएसपी के संज्ञान में लाया, एसएसपी ने मामले की पुष्टि होने के बाद दोनों कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया और साथ ही पुलिस को वैभव चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details