अतिक्रमण हटाने के नाम पर हाथ ठेले वाले की जमकर पिटाई, SDM से लगाई न्याय की गुहार - ग्वालियर मारपीट का वीडियो वायरल
ग्वालियर। डबरा तहसील में नगर पालिका के कर्मचारियों ने एक हाथ ठेला वाले की जमकर पिटाई की. इसका वीडियो सामने आया है. नगरपालिका कर्मचारी कुछ अधिकारियों के साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटा रहे थे. इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान शहर के बाजार से हाथ ठेलों को जब्त किया गया. इसके बाद जब्त किए गए ठेलों को डबरा तहसील सभागार में ले जाया गया. इस दौरान लोग कुछ समझ पाते, नगर पालिका के कर्मचारियों ने ठेले वाले की पिटाई शुरू कर दी. सरेराह मारपीट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं मारपीट से घबराए गरीब हाथ ठेला वालों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है. (Gwalior municipality employees beats hand cartman) (Gwalior Beating video viral)
Last Updated : Apr 15, 2022, 9:17 PM IST