मुंह पर नोट फेंका तो गुस्से से आग बबूला हुई लेडी इंस्पेक्टर, बाइक सवार को जड़ दिए ताबड़तोड़ थप्पड़, देखें वीडियो - सmp news
ग्वालियर। ग्वालियर में चालानी कार्रवाई के दौरान लेडी ट्रैफिक इंस्पेक्टर का बाइक सवार को थप्पड़ मारते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक गांधी रोड पर इंस्पेक्टर सोनम पाराशर, ट्रैफिक जवानों के साथ चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार पर चालानी कार्रवाई की गई. बाइक सवार ने चालान देने के दौरान 500 रुपए का नोट इंस्पेक्टर सोनम पाराशर के मुंह पर फेंक दिया. बाइक सवार की इस हरकत के बाद ट्रैफिक इंचार्ज गुस्से से आग बबूला हो गई और बाइक सवार में थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को लेकर एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि वायरल वीडियो अभी मेरे पास नहीं आया है वीडियो देखने के बाद जांच की जाएगी. बता दें मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दिनों पुलिस हेलमेट को लेकर लगातार चालानी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. (gwalior lady inspector)(gwalior lady inspector slapped man)(mp police viral video)(mp police)(gwalior viral video)
Last Updated : Oct 12, 2022, 9:24 AM IST