मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर के बहुचर्चित मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अजय शंकर के अपहरण के तीन आरोपी 20 साल बाद बरी - ग्वालियर अपहरण कांड

By

Published : Oct 2, 2022, 9:38 PM IST

ग्वालियर के बहुचर्चित गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता स्वर्गीय डा.अजय शंकर के अपहरण के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को राहत प्रदान की है . इन लोगों ने 20 साल पहले हाई कोर्ट में अपनी सजा के खिलाफ अपील दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सुखविंदर सिंह, राजवीर सिंह और बलवीर सिंह को फिरौती के लिए अपहरण के आरोप से बरी कर दिया है. इस मामले में उनके खिलाफ 164 के तहत दर्ज बयान के आधार पर उन्हें दोषी माना. हालांकि आरोपी पांच साल से ज्यादा की अवधि में जेल में रह चुके हैं इसलिए हाईकोर्ट ने दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है. शहर के वरिष्ठ चिकित्सक और पूर्व अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉक्टर अजय शंकर को 3 जुलाई 1997 को कुछ लोगों ने मरीज को दिखाने की आड़ में अगवा कर लिया था. (gajra raja medical college gwalior) (gwalior three kidnapping accused acquitted)(Kidnapping case gajra raja medical college) (gwalior Kidnapping case)

ABOUT THE AUTHOR

...view details