Gwalior Jiwaji University कुलपति से अभद्रता करने वाले ABVP कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ किया नाश्ता, वीडियो वायरल - gwalior sandeep vaishnav viral video
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी के साथ सार्वजनिक रूप से उनकी कुर्सी छीनने की धमकी देने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री संदीप वैष्णव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ विश्वविद्यालय में ही नाश्ते का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जब विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. इसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद ऑडिटोरियम में आयोजित स्वल्पाहार प्रोग्राम में अभद्रता करने वाला एबीवीपी का छात्र नेता संदीप वैष्णव उच्च शिक्षा मंत्री के साथ नाश्ता और आपस में बातचीत करता नजर आ रहा है. (Gwalior Jiwaji University)