Gwalior Jiwaji University कर्मचारियों के बीच चले लात घूंसे, VIDEO VIRAL - gwalior assault video
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय अपने कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. विश्वविद्यालय में दो कर्मचारियों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में यूनिवर्सिटी स्टाफ के दो कर्मचारियों के बीच लात घूंसे चले. दोनों कर्मचारियों की मारपीट के बीच स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में कार्यरत कर्मचारी शरीफ खान और बृजभान भदोरिया के बीच विवाद हुआ था. विवाद धीरे-धीरे लात घूसों में बदल गया. इन दोनों कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. पास में ही मौजूद अन्य कर्मचारियों ने मामले को शांत कराया. कुलपति अविनाश तिवारी का कहना है कि दोनों कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. जो भी दोषी होगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.