जय विलास पैलेस में दिखा कोल्हापुर का मरदानी खेल, Video में देखें छत्रपति शिवाजी की युद्ध कला - कोल्हापुर महाराष्ट्र का मरदानी गेम
ग्वालियर। सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में महाराष्ट्र के कोल्हापुर से आए कलाकार ने मरदानी खेल से सभी को हैरत में डाल दिया है. इसमें एक महिला तीन तीन हमलावरों से अकेली युद्ध करती दिखाई दे रही है. मरदानी खेल के प्रशिक्षक लखन यादव कोल्हापुर ने बताया कि, यह छत्रपति शिवाजी महाराज के समय की युद्ध कला है. शिवाजी महाराज ने इस कला को अपने सैनिकों के साथ तैयार किया था. इस युद्ध कला में जरीपटका, तलवारबाजी, भाला और बाघ नख का इस्तेमाल होता है. सबसे खास बात यह है कि इस कला को सीखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से कई युवा यहां आते हैं. gwalior jai vilas palace, gwalior jai vilas palace mardani game, mardani game of kolhapur maharashtra