MP Advocate Protection Act विधानसभा चुनाव से पहले एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की उठी मांग - Gwalior High Court Bar Association
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस सिलसिले में दिल्ली में भी वकीलों की बड़ी बैठक आयोजित की गई थी. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष एमपीएस रघुवंशी ने बताया कि, बीसीआई के बैनर तले हुई बैठक में देश भर के अलग-अलग प्रदेशों से आए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शिरकत की. इसके बाद फैसला लिया गया है कि, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बहुत जरूरी है. हर बार सरकार लागू करने की बात कहती है, लेकिन लागू नहीं करती. जिसके कारण दिनों दिन वकीलों पर हमले बढ़ रहे हैं. अब 17 सितंबर को पूरे मध्यप्रदेश में वकील रेड रिबन बांधकर काम करेंगे. साथ ही इसके बाद ये पहला सांकेतिक प्रदर्शन होगा. इसके बाद स्ट्राइक पर भी वकील जा सकते है.