मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Pradyuman Singh Tomar: बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री का घेरा घर, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की उठाई मांग

By

Published : Sep 5, 2022, 10:05 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आए दिन मारपीट की घटना सामने आती है. इसी को लेकर कर्मचारी संगठन आक्रोशित हो गए हैं. कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर का घेराव कर दिया. सोमवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संविदा और ठेका कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों ने कई कर्मचारियों के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर से मुलाकात की और इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की. ऊर्जा मंत्री तोमर ने बिजली कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी करेंगे. उन्होंने कर्मचारियों की प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को भी मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही है. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि आईटीआई पास बिजली कर्मचारियों को हर महीने एक हजार रुपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा. Gwalior Electricity Employees, Gwalior Electricity Employees Protest

ABOUT THE AUTHOR

...view details