मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Gwalior Crime News: कॉलेज में हुआ विवाद, छात्र के घर के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें कहां का है मामला - ग्वालियर में युवक के बीच मामूली विवाद

By

Published : Sep 23, 2022, 8:44 PM IST

ग्वालियर। एमएलबी कॉलेज में हुए झगड़े के बाद देर रात 4 बदमाशों ने माधव गंज थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम शंकर चौक पर एक घर के बाहर जमकर हंगामा किया. घर मालिक पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. गनीमत रही की फायरिंग में फरियादी बाल-बाल बच गया. इस घटना की जानकारी माधव गंज थाने में दी गई. जिसमें फरियादी ने बताया कि शंकर चौक पर रहने वाले मनोज गुर्जर का विक्रम तोमर और सोनू यादव से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ फरियादी मनोज गुर्जर के घर पहुंचे और पिस्टल और अवैध हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने देर रात इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों पर हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें आरोपी फरियादी के घर आते और जाते साफ देखे जा रहे हैं. Gwalior Crime News, Minor dispute Between Youth in Gwalior, Gwalior Firing Between Dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details