ग्वालियर से दिल दहलाने वाला वीडियो: जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने छत से की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर क्या हुआ देखिए... - Madhya Pradesh news in Hindi
ग्वालियर के मोहना थाना इलाके में रेहट चराई गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक मामला सामने आया है जिसमें बाप और बेटे छत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. इस फायरिंग में घर पर बैठी महिला की पीठ पर गोली लगी है. गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, मामला मोहना थाना इलाके के रेहट चराई गांव का है, जहां बघेल परिवार में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है छत्रपाल बघेल अपनी जमीन की नींव खोद रहा था तभी पड़ोस में रहने वाला उसका ताऊ हाकिम सिंह बघेल अपने बेटे के साथ उसे रोकने पहुंचा था. जब छत्रपाल बघेल नहीं माना तो उसका ताऊ हाकिम सिंह बघेल अपने बेटे को लेकर छत पर पहुंच गया और छत से दोनों बाप बेटे ने जमकर फायरिंग की. इस फायरिंग में छत्रपाल सिंह की पत्नी मीना की पीठ में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, छत्रपाल ने आरोप लगाया है कि उसका ताऊ और उनके बेटे ने उसके छोटे भाई कपिल बघेल का अपहरण कर जंगल की तरफ भाग गए हैं. इस मामले में ग्रामीण देहात की एएसपी जयराज कुबेर ने बताया कि दोनों परिवारों में आपसी जमीनी विवाद है, जिसमें एक पक्ष के द्वारा छत से फायरिंग की गई है. इस फायरिंग के दौरान महिला को गोली लगी है, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. ( Gwalior Firing LIVE Video)(Gwalior crime news)