Gwalior Burning Train: शार्ट सर्किट के कारण Bundelkhand Express के AC Coach में लगी आग, देखें Video - ग्वालियर ट्रेन आग
ग्वालियर। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लग गई, बताया जा रहा है कि झांसी से ग्वालियर आने के बाद यह ट्रेन यार्ड में खड़ी हुई थी. सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलवे की रेस्क्यू टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया. रेलवे के अधिकारियो ने बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस के A1 कोच में यह आग लगी थी, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है. (Gwalior Burning Train)आग लगने से एसी कोच के पर्दे पूरी तरह जल गई है. राहत की बात है कि सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पा लिया है, और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. फिलहाल रेल विभाग मामले की जांच कर रहा है. (Fire in AC coach of Bundelkhand Express) (Gwalior Train Accident)
Last Updated : Aug 2, 2022, 5:51 PM IST