Gwalior: BSF ने बच्चों को दिखाने के लिए आधुनिक हथियारों की लगाई प्रदर्शनी, अग्नि वर्षा और मल्टी शेल लॉन्चर आकर्षण का केन्द्र
ग्वालियर। बीएसएफ अकादमी अपनी खूबियां बताने के लिए अब स्कूली बच्चों के पास पहुंच रही है. आज ग्वालियर में बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के द्वारा ग्वालियर में आंसू गैस इकाई के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में खासतौर पर उन प्राण घातक एम्यूनेशन हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जिनका उपयोग केन्द्रीय सशस्त्र बल, राज्य पुलिस बल द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है. प्रदर्शनी में अश्रु गैस गन, मल्टी बैरल लॉन्चर 'अग्नि वर्षा' और मल्टी शेल लॉन्चर हथियार आकर्षण का केन्द्र रहे. सबसे ज्यादा फोकस मिर्ची बम और ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर था. इसे बीएसएफ ने अभी हाल भी लॉच किया है.