Gwalior: 16 अक्टूबर को आएंगे अमित शाह, नवीन एयरपोर्ट का करेंगे शिलान्यास, बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित - Amit Shah address public meeting at Mela Ground
ग्वालियर। 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर रहेंगे, इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अमित शाह मेला ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर आज प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को व्यवस्था की देखरेख करने के लिए निर्देश दिए. बताया जा रहा है, इस जनसभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है. इसको लेकर ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों से लोगों को बुलाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे, इसको लेकर जोधपुर से तैयारियां चल रही हैं. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि, ग्वालियर वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह नवीन एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेला ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें पार्टी का एक लाख से अधिक की संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है.