बाहुबली की बारात में जमकर चलीं बंदूकें, वायरल हुआ सहर्ष फायरिंग का वीडियो देखें - इंदौर में सहर्ष फायरिंग
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाराती जमकर बंदूकों से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. वही बताया जा रहा है कि बारात इंदौर के एक बाहुबली विधायक के समर्थक के पुत्र की बताई जा रही है. उसी बरात में जमकर फायर हुआ है. वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है. यह देखने लायक रहेगा. (firing in indore marriage function) (indore video gone viral)