Guna Video Viral स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में बच्चों से धुलवाई खाने की प्लेट, लापरवाह शिक्षक पर होगी कार्रवाई - गुना में छात्रा धो रही बर्तन
गुना। चाचौड़ा के प्राथमिक विद्यालय गेहूं खेड़ी से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक बच्ची अपने हाथों से स्वतंत्रता दिवस पर खाने की प्लेट धोती नजर आ रही है. इन बच्चों को स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में बुलाया गया था. वहां पोषण आहार खाने के बाद बच्चों से प्लेट साफ करवाई गई. इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. लेकिन शिक्षा विभाग और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. इस मामले पर जब गुना कलेक्टर से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. हमारी पहली प्राथमिकता है शासन की योजनाओं का लाभ छात्रों को मिले और जो शिक्षक लापरवाही करेंगे उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. Guna student wash utensils, Guna student wash utensils video viral