मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

हाथों में मेहंदी लगाए परीक्षा केंद्र देने पहुंचा दुल्हा, घोड़ी चढ़ने से पहले दिया एग्जाम, देखें वीडियो - विदिशा दूल्हे ने बरात से पहले दी परीक्षा

By

Published : Apr 27, 2022, 11:04 PM IST

विदिशा। जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है. पढ़ाई का क्या महत्व है, यह इस बात से पता चलता है, जब विदिशा का एक दूल्हा अपनी शादी की रस्में छोड़कर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा. विदिशा में इन दिनों महाविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं. इसी दौरान सिरोंज में परीक्षा देने एक अनोखा विद्यार्थी पहुंचा. जिसकी आज बारात निकलनी थी, लेकिन शादी और बारात से पहले युवक बीए फाइनल का एग्जाम देने पहुंचा. राम नारायण यादव बुधवार को अपने बारात से फाइनल ईयर के पेपर में शामिल हुआ. हाथों में लगी मेहंदी और कटार साथ में लेकर वह पेपर देने पहुंचा और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन गया.(Groom Reached For Examination In vidisha)

ABOUT THE AUTHOR

...view details