मिलिए विदिशा की मंजू सोनी से जिन्होंने अपने खून से कैनवास पर उकेरा द कनर्जन का पोस्टर, लव जिहाद से सतर्क रहने की दी चेतावनी - विदिशा पेंटिंग आर्टिस्ट मंजू सोनी
विदिशा। लव जिहाद पर बनी 'द कनवर्जन' फिल्म इन दिनों सुर्खियों में है. ये फिल्म लोगों के दिलों दिमाग में किस कदर प्रभाव डाल रही है इसका एक ताजा और बड़ा उदाहरण विदिशा में देखने को मिला. यहां महिला आर्टिस्ट मंजू सोनी ने अपने ही खून से फिल्म का पोस्टर तैयार कर दिया. इसमें उन्होंने लव जिहाद की समस्या से लोगों को अवगत कराया है. लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दे को पेश करती इस फिल्म में एक दिखाया गया है कि कैसे लव जिहाद के जरिए धर्मांतरण का खेल हो रहा है. इसी उद्देश्य ने चित्रकार मंजू सोनी ने अपने देश की हिंदू बेटियों को समझाइश देते हुए बताया है कि प्यार में सोच समझ कर पड़ें, और भविष्य को सुरक्षित रखें. इससे पहले मंजू ने 'द कश्मीर फाइल्स' का भी पोस्टर अपने खून से बना चुकी हैं.(Girl made poster of The conversion with her own blood)