चिलचिलाती धूप में किंग कोबरा ने किया ठंडे पानी में मजे से स्नान, वीडियो जमकर हो रहा वायरल - कोबरा के स्नान का वीडियो वायरल
बैतूल। इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में इंसान ही नहीं बल्कि जीव जंतु भी हलाकान हो रहे हैं. जीव-जंतु भी राहत पाने की जुगत में लगे हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बैतूल की मुलताई तहसील में. यहां के सर्रा गांव में जहरीला कोबरा एक किसान के घर पर बने मवेशियों के कोठे में ठंडक की तलाश करते हुए भूसे के ढेर के अंदर छिप गया था. जब किसान की पत्नी ने मवेशियों के लिए भूसा निकालने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो उसे कोबरा दिखाई दिया. किसान ने तत्काल मुलताई के एक सर्प मित्र को बुलाया. सर्प मित्र ने देखा कि कोबरा गर्मी की वजह से सुस्त दिखाई दे रहा है. पहले उसने कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया फिर उस पर ठंडे पानी का फव्वारा छोड़ा. शायद कोबरा भी इसी राहत की तलाश में था. इसलिए वो सर्प मित्र के ऊपर हमलावर नहीं हुआ और आराम से काफी देर तक ठंडे पानी के फव्वारे में स्नान करता रहा. इसके बाद सर्प मित्र ने कोबरा को ले जाकर दूर जंगल मे छोड़ दिया. कोबरा के स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Cobra bathing video goes viral)
Last Updated : May 21, 2022, 1:37 PM IST