शहर भर में गणेश विसर्जन की धूम, ढोल- नगाड़ों के साथ दी गई बप्पा को विदाई - chhindwara news
छिंदवाड़ा। गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. शहर में पिछले 40 सालों से लालबाग के राजा की तर्ज पर बप्पा भक्तों के हृदय में राज कर रहे हैं. गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. भक्तों ने आतिशबाजी, ढोल-नगाड़े और डीजे के साथ बप्पा को विदाई दी.