वैक्सीनेशन महाअभियान: मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आम जनता से की टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील
मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ETV BHARAT के जरिए प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि महामारी की तीसरी लहर आने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसको देखते हुए 21 जून को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है. मंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि नजदीकी सेंटरों में जाकर टीकाकरण करवाएं, जिससे आने वाली कोविड-19 संक्रमण से लड़ा जा सके. गौरतलब है कि पूरे एमपी में 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुरू हो रहा है, इसके लिए अनूपपुर जिले में 71 टीकाकरण केंद्र ( Vaccination Center ) बनाए गए हैं.