मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Flesh Trade in Gwalior: स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन गिरफ्तार, ह्युमन ट्रैफिकिंग का संदेह - ग्वालियर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

🎬 Watch Now: Feature Video

By

Published : Jun 11, 2022, 11:08 PM IST

ग्वालियर। स्पा सेंटर और फैमिली सलून के नाम पर देह व्यापार का धंधे का ग्वालियर में पर्दाफाश हुआ है (flesh trade in Gwalior). ग्वालियर पुलिस ने सिटी सेंटर स्थित कुबेर प्लाजा पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट और भारत के अन्य राज्यों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग कर लाई गई 8 युवतियों को भी बरामद किया है (human trafficking in MP). इसके अलावा पुलिस को रेनबो स्पा सेंटर पर कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं, जिनसे ये पुष्टि हुई है कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा बना कर स्पा सेंटर को इस्तेमाल किया जा रहा था. मौके पर अंधेरे कमरों में ग्राहकों को मोटी रकम लेकर देह व्यापार कराया जा रहा था. कार्रवाई करने पहुंची एएसपी मृगाची डेका ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग की आशंका से इनकार नहीं किया है. वे इस मामले में जांच कर रही है. हालांकि स्पा सेंटर का मालिक सभी आरोपों को खारिज करते नजर आया. वे अधिकतर समय कैमरे के सामने मुंह छुपाता हुआ दिखाई दिया. (spa centre Gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details