मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इंदौर में दो टीआई के बीच फिटनेस का चैलेंज, रेस लगाते हुए दोनों का वीडियो वायरल

By

Published : May 18, 2022, 10:17 PM IST

इंदौर। देर रात सड़कों पर दो थाना प्रभारी अचानक से दौड़ लगाते हुए नजर आए. दोनों थाना प्रभारियों की दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ही थाना प्रभारी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क हैं. विजयनगर थाने के टीआई तहजीब काजी अक्सर ड्यूटी के दौरान ही एक्सरसाइज करते नजर आ जाते हैं. वहीं देर रात चौराहे पर वॉर्मअप कर रहे काजी को देख खजराना थाने के टीआई दिनेश वर्मा ने अपनी गाड़ी रोकी और काजी को फिटनेस का चैलेंज दिया. काजी ने भी चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद विजयनगर चौराहे से रसोमा चौराहे तक दोनों के बीच रेस लगाना तय हुआ. रेस BRTS के तहत सिटी बसों के लिए बनी रेलिंग के अंदर की सड़क पर हुई. थाना प्रभारियों की इस रेस में वर्मा ने बाजी मार ली. जिसकी वीडियो राहगीरों ने आनंद लेते हुए बना लिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है. (TI in Indore running video viral) (Indore Police Video viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details