Fire in Loco Shed: पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, रेलकर्मी की सजगता से आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला - रेलकर्मी की सजगता से आग पर पाया काबू
नर्मदापुरम। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में गुरुवार की दोपहर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई और धुआं उठने लगा. इंजन में आग देखते ही रेल कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. स्टेशन के प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, जिसकी जांच की जा रही है. पातालकोट एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से चलकर इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इंजन के ऊपर कपड़ा और रबड़ मिले हैं, जिसकी जांच रेलवे द्वारा की जा रही है. इस घटना के कारण ट्रेन करीब 36 मिनट की देरी से रवाना हुई. इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है.