The burning car: चलती कार के इंजन से अचानक उठने लगा धुआं, आग लगने के बाद हुआ विस्फोट - एमपी हिंदी न्यूज
नर्मदापुरम। पिपरिया के सिलारी चौराहे पर रविवार रात को एक चलती कार में आग लग गई. कार मुख्य चौराहे से पिपरिया की तरफ आगे बढ़ रही थी तभी कार के इंजन से धुआं उठने लगा और अचानक कार ने आग पकड़ ली. विस्फोट के साथ चारों तरफ धुआं फैल गया. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. रिमझिम बारिश के बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कार की आग इतनी ज्यादा भड़क गई कि लोग दूर खड़े हो गए. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.(Fire in moving car in Narmadapuram) (Driver saved his life by running)