शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू - Shahdol accident news
शहडोल। जिले के जय सिंह नगर थाना क्षेत्र के जमुनिहा गांव में बुधवार को अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में एक कच्चा मकान आया, जिसके कारण घर के साथ वहां रखा सामान, अनाज पूरी तरह जलकर राख हो गया है. वहीं, इस आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.